Oplus_131072

डबरा /झांसी। मप्र के ग्वालियर से झांसी के लिए हायर की कार टैक्सी, दतिया में दर्शन किए और ड्राइवर को नशे वाला प्रसाद खिला कर बेहोशी की हालत में झांसी में रोड डिवाइडर पर लेटा कर बदमाश कार उड़ा ले गए। होश आने पर टैक्सी ड्राइवर ने डबरा पहुंच कर थाना में शिकायत की।

ड्राइवर को इतना ही याद है कि डबरा से एक युवक ने झांसी के लिए टैक्सी कार हायर की थी। दतिया में मंदिर में दर्शन करने के बाद उसे प्रसाद खिलाया था। झांसी पहुंचने के बाद उसे नींद आने लगी। वह कार में ही सो गया था। जब होश आया, तो झांसी के कचहरी इलाके में डिवाइडर पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उसकी टैक्सी, मोबाइल और कैश सब कुछ चोरी हो चुका था।

ग्वालियर के डबरा दर्शन कॉलोनी निवासी सरमन सेन (42) अर्टिका कार (एमपी 07 जेडएल-6020) को बतौर टैक्सी चलाते हैं। तीन दिन पहले वे डबरा बस स्टैंड पर खड़े थे। एक युवक आया और बोला कि उसके रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है। झांसी चलना है। 1800 रुपए में जाना तय हुआ। इसके बाद दोनों चल दिए। दतिया आने पर युवक ने पीताम्बरा माई के दर्शन को कहा। इस पर कार साइड में रोक दी। ड्राइवर और युवक दोनों ने दर्शन किए। इसके बाद युवक ने प्रसाद खाने के लिए दिया।

कार में सोए, फुटपाथ पर मिले

प्रसाद खाने के बाद ड्राइवर झांसी के कचहरी पहुंचे। यहां युवक उन्हें कार में छोड़कर कचहरी चला गया। सरमन को नींद आने लगी तो वे कार में सो गए। इसके बाद जब उसे होश आया, तो वे कचहरी से कुछ दूरी पर एक डिवाइडर पर पड़ा था। उनकी हालत देखकर लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया। दवाओं से हालत में सुधार हुआ, तब पता चला कि युवक उनकी कार, मोबाइल और पैसे लेकर गायब हो गया है। मप्र पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।