– रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम व शोध संस्थान में बेतवा किनारे गूंजेंगा जन जन के श्री राम, बापू के प्रवचन

झांसी/ओरछा। बुंदेलखंड की गंगा बेतवा माई की कृपा व राजा राम राजा सरकार के आशीर्वाद से और हरदौल जू के स्नेह से सात दिवसीय राम महोत्सव 16 मई से 24 मई 2022 का आयोजन बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी ओरछा में किया जा रहा है l

यह जानकारी देते हुए फिल्म अभिनेता व महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि ओरछा धाम की महिमा न्यारी है l श्री राम सम्पूर्ण विश्व के राजा हैं आप ओरछा धाम से ही समस्त विश्व पर शासन करते हैं l
बुंदेलखंड में ओरछा धाम की भूमि विपदा को हरण करने वाली है l ओरछा धाम का आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति में प्रमुख स्थान है l
उन्होंने बताया कि विपदा की घड़ी में यह क्षेत्र जन जन का सहारा है l प्राचीन धर्म ग्रंथों में इस क्षेत्र को विपदा को नाश करने वाला क्षेत्र माना गया है l सात दिवसीय श्री राम महोत्सव भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है l
इस महोत्सव में बेतवा किनारे जहां एक और श्री राम कथा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कथा प्रवचन कर्ता रामेश्वर बापू अपना प्रवचन करेंगे वहीं दूसरी ओर टपरा टॉकीज में श्री राम कथा आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा l रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन होगा l प्रातः काल में श्री राम ध्यान योग होगा l श्री राम भजन प्रतियोगिता अयोजित की जायेगी l ओरछा धाम छाया चित्र प्रदर्शनी व श्री राम भजन प्रतियोगिताएं अयोजित की जायेगी l
उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस आयोजन में बुंदेलखंड के साथ सुदूर क्षेत्रों से श्रीराम भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रह कर धर्म लाभ अर्जित करेंगे।