झांसी। बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में  अनियमितता के विरोध में चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन उस समय उग्र हो गया जब उन्हें बाहर ही रोक लिया गया और गेट बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा।

गौरतलब है कि बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में अनियमितता को लेकर एबीवीपी ने कई गम्भीर आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरु कर दिया था। सोमवार को भी उनका आंदोलन चल रहा था। इसी दौरान यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर दिया गया। इस पर आंदोलन करने वाले छात्रों ने कुलपति को बुलाने की मांग की, लेकिन जब वह नहीं आए तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

प्रदर्शनकारी परिसर में काफी देर तक नारेबाजी प्रदर्शन करते रहे। कई घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलपति ने छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।