मेगा टिकट चैकिंग में वसूले लगभग 22,00,000 रुपये

झांसी। 30 मई को  मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई, महोबा आदि) पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल के स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई |  जिसमें 2931 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप लगभग 22,00,000 रुपये वसूल किए गए |
इस अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, राजीव शर्मा, रामकेश , साकेत यादव ,राजेंद्र पाल , प्रदीप श्रीवास, अभिषेक सेंगर, विनय शंकर श्रीवास्तव, ताज अब्बास आदि शामिल रहे ।