-, रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व क्राइम ब्रांच (डिटेक्टिव विंग) की कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार 

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशन में 14 मई को मुख्यालय द्वारा प्राप्त संद्विग्ध पर्सनल यूजर आईडियों के वेरिफिकेशन के दौरान आर.के. कौशिक निरीक्षक रेसुबपोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट व शिप्रा निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन द्वारा ‘‘भारत ऑनलाईन सर्विसेज‘‘ इतवारी गंज थाना कोतवाली झांसी (उ0प्र0) में छापा मारा गया। इस दौरान आईआरसीटीसी ऐजेन्ट अब्दुल आदिल पुत्र अब्दुल कलाम निवासी इतवारी गंज थाना कोतवाली जिला झांसी (उ0प्र0)) को 2 ऐजेन्ट आईडी के अतिरिक्त 14 अन्य पर्सनल यूजर आईडियों पर अनधिकृत रूप से ई-टिकिट बनाकर ब्लैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में यूजर आईडी के अलावा भविष्य की यात्रा के 04 ई-टिकिट मूल्य रु. 1607/-, अतीत की यात्रा के 71 ई-टिकिट मूल्य रु. 112789/-, एक लेपटाप, एक मोबाइल फोन, रु. 2720/- बरामद किये गये। आरोपी के खिलाफ रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट पर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

वीरांगना लक्ष्मीबाई पोस्ट से
01. उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार
02. उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव
03. स0उ0नि0 शशि भूषण मिश्र
04. आ0 विजय शर्मा

*डिटेक्टिव विंग झांसी से
01. प्र0आ0 उमेश कुमार
02. आ0 अरुण सिंह राठौर