Oplus_0

झांसी। SSE/PW/ORAI के अधीन कार्यरत कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सहायक मंडल इंजीनियर (कानपुर) उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी को पत्र के माध्यम से शिकायत की है कि 18 जून को वह अपने कार्यालय में ऑफिस कार्य में व्यस्त था तभी NCRES के कुछ पदाधिकारी सहित सदस्य ECC सोसायटी चुनाव के प्रचार प्रसार हेतु कार्यालय में आये। उन्होंने एक कर्मचारी के रिलीविंग को लेकर उससे जूही ब्रांच के सचिव एवं कुछ सदस्यों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया और सभी के सामने मुझे लज्जित किया गया और ऑफिस कार्य को बाधित किया गया । जबकि कर्मचारियों के रिलीव करने का अधिकार SSE/PW/ORAI का है और जिनके आदेश पर ही कर्मचारी का रिलीविंग लेटर बनाने का कार्य मेरा है नाकि कर्मचारी को रिलीव करने का |

उन्होंने बताया कि ADEN/CNB ऑफिस में अगली बार घसीटने की धमकी दी गयी | NCRES के पदाधिकारियों व कुछ सदस्यों द्वारा मेरे साथ किये गए असभ्यता से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है जिससे में मानसिक रूप से विक्षिप्त हूँ एवं उक्त कृत्य के प्रति आपसे उचित कार्यवाही की उम्मीद रखता हूँ। इस मामले में पीड़ित ने मंडल सचिव SC/ST एसोसिएशन, झाँसी को भी पत्र भेजा है।