▶️  पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

▶️  गुलाब सिंह उर्फ गुलशन पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में कुल करीब तीन दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत

झांसी। गुलाब सिंह उर्फ गुलशन पुत्र कल्याण सिंह यादव निवासी आईटीआई खोड़न लहरगिर्द थाना सीपरी बाजार जिला झाँसी द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी 1.52 एकड़ (कीमती करीब 6 करोड़) सरकारी जमीन को बुलडोज़र के माध्यम से कब्जा मुक्त कराया गया। गुलाब सिंह उपरोक्त पर सरकारी जमीन पर कब्जा पर कब्जा करने सहित कुल करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस प्रशासन जनपद झाँसी एवं नगर निगम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संपन्न करायी गयी। कब्जा मुक्त कराने में आई लागत गुलाब सिंह उर्फ गुलशन उपरोक्त से वसूल की जायेगी। इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी अपराधियों की संपत्ति के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।
गौरतलब है कि विगत तीन दिवस में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में थाना सीपरी बाजार क्षेत्रांतर्गत कुल 116 करोड़ रु. कीमती अवैध रुप से कब्जा की गयी सरकारी जमीन पर  बुलड़ोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करायी गयी। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 30 एकड़ (कीमती करीब 132 करोड़ रुपये) जमीन पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।