दाखिल खारिज के नाम पर ली रिश्वत, मुकदमा की तैयारी

झांसी। दाखिल खारिज के नाम पर तहसील सदर में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से सनसनी फ़ैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फिलहाल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है।
तहसील सदर के एक कक्ष में मौजा लहरगिर्द में तैनात लेखपाल बृजगोपाल विश्वकर्मा का एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो आमजनता के साथ अधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल इसके पूर्व रिश्वत नहीं दे पाने जमीन के मामले में लेखपाल व कानून गौ के चक्कर लगा कर तक चुके किसान द्वारा हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कार्रवाई के बाद भी लेखपाल की इस कारगुज़ारी ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया।

जिलाधिकारी द्वारा वीडियो का संज्ञान लेने के बाद संबंधित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया। तहसीलदार सदर ने बताया कि लेखपाल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया वीडियो वायरल करने वाले से बात कर सत्यता जांची जाएगी, जरूरत हुई तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।