“आजादी की रेलगाड़ी और स्टेरशन साप्ताहिक कार्यक्रम”
Jhansi । झांसी मंडल पूरा देश सहित “आजादी का अमृत महोत्स‍व” मना रहा है। इसी क्रम में मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गायन कर सोशल मीडिया पर महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यहतिथि पर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
18 से 23 जुलाई तक एक सप्तावह का इवेंट ‘’आजादी की रेलगाड़ी और स्टेंशन’’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को “आज़ादी की रेल गाडी” कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी मंडल द्वारा संचालित प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के स्टेशनों (झाँसी – कोलकाता) से जुडी रेलगाड़ी, गाडी सं 22198 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को स्वतंत्रता सैनानी के परिवारजन राधारानी रिछारिया पत्नी स्व. मंगली प्रसाद रिछारिया (स्वतंत्रता सैनानी), आदित्य नारायण दुबे पुत्र स्व. बाबु लाल दुबे द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |

आज के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता एक्सप्रेस की फूल गुबारे आदि से सौदार्यिकृत किया गया तथा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम उपरान्त गाडी को रवाना किया गया | इससे पूर्व शाम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया गया | सभी बच्चों को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता व जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप उपहार प्रदान किये गये |
डिजिटल स्क्रीन्स के माध्यम से देश भक्ति से सम्बंधित विडियो चलाये जा रहे हैं, जिससे आमजन का राष्ट्र के देश भक्ति का भाव निश्चित रूप से जागता है। झाँसी से जुड़े महापुरुषों एवं घटनाओं का उल्लेख किया जा रहा है। पोस्टरों, बैनर्स, स्टैंडी, ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्सं के माध्य्म से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है । विभिन्न आयोजनों जैसे नुक्ककड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्य पाठ आदि से अपने देश के गौरव में इतिहास को श्रद्धांजलि दी जा रही है । स्टेशन पर एक सेल्फीन प्वांइट भी बनाया गया है, जहां यात्री एवं शहरवासी अपनी सेल्फी ले के आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृतियों को अपने साथ संजो सकते हैं।
23 जुलाई को आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन साप्ताहिक कार्यक्रम का केन्द्री कृत समापन समारोह होगा। इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों द्वारा आज़ादी से सम्बंधित सेनानियों के संस्मरणों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा |

आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने भी की भागीदारी 

इसी क्रम में आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा प्रधान के झांसी मंडल आगमन पर आलोक कुमार मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी द्वारा आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव मनाते हुए उनका अभिनंदन कर स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदार प्रयागराज से आए रेलवे सुरक्षा बल बैंड द्वारा तथा झांसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम को सफल बनाया गया।