पांच महिलायें गंभीर घायल, कार सहित चालक पकड़ा
झांसी। कानपुर -झांसी हाईवे पर गुरुवार की देर सायं लगभग साढ़े सात बजे थाना चिरगांव क्षेत्र के गुलारा के पास नशे में कार दौड़ा रहे युवक ने पैदल जा रहीं 8 महिलाओं को कुचल दिया। इनमें जेठानी, देवरानी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच महिलायें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार कब्जे में ले ली।
दरअसल, गुरुवार देर सायं करीब साढ़े सात बजे गुलारा गांव की 8 महिलाएं धान की रोपाई करके पैदल अपने गांव के लौट रही थीं। जैसे ही वह सभी गांव के करीब पहुंची, तभी कानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहीं इन महिलाओं को कुचल दिया। इस हादसे में सरोज (28) पत्नी महेश एवं सुमन (34) पत्नी चंद्रशेखर कार के बोनट में फंस गईं। यह देख कर लोगों ने शोर मचाया लेकिन, ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। तेज रफ्तार कार महिलाओं को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई। इस वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रिंकी (35) पत्नी राजू दोहरे, सरोज की सास लक्ष्मी (45), जेठानी कुंती (30), गांव की पनकू (35), किरन (35) और भूरी देवी (60) को तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां रिंकी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रिंकी सरोज की देवरानी थी। एसपीआरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिक आरोपी कार चालक को पकड़ कर कार्रवाई कर दी गई है।