झांसी। झांसी में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत दतिया गेट बाहर वाटर फिल्टर के पास झांसी-कानपुर रेलवे लाइन पर सोमवार सायं आइसक्रीम विक्रेता ने मालगाड़ी से कट कर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त बाहर दतिया गेट पठौरिया निवासी रमेश कुमार पुत्र राधेलाल के रूप में की गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बहु व नाती आए-दिन मृतक की मारपीट व झगड़ा करते थे, इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
सोमवार की सायं फेरी लगा कर आइसक्रीम बेचने वाले मृतक रमेश का किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हो गया था। इससे वह आवेश में निकला और भतीजी के पैर छू कर कहा कि अब वह आत्महत्या करने जा रहा है। घर वालों को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ कि वह वाकई ऐसा कदम उठा लेगा क्योंकि वह शराब का भी आदी था।
कुछ देर बाद परिजनों को खबर लगी कि रमेश की लाश कानपुर रेलवे लाइन पर पड़ी है, तो वह रोते-बिलखते मौके पर पहुँचे और पुलिस को जानकारी दी। मुहल्ले वालों ने बताया कि रमेश पहले मजदूरी करता था, अभी कुछ महीनों से वह गणेश चौराहे पर आइसक्रीम का ठेला लगाने लगा था। उसके दो बेटे व एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।












