– फाइनल में जाट रेजीमेंट को दी शिकस्त

झांसी। कीर्तीशेष निरंकार नाथ पाण्डेय की स्मृति में माउंट लिट्रा जी स्कूल के वॉलीबॉल कोर्ट पर चल रही दो दिवसीय राज्य आंमत्रण पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का आज पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किए। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि शिवशंकर तिवारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर, जमशेर खान, दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर प्रशांत सिंह, एडवोकेट प्रणय श्रीवास्तव, हिक्मत उल्ला, अब्दुल हमीद, आलोक शांडिल्य, वहीद खान, संजीव सरावगी, के सी अरजरिया, अश्वनी शुक्ला, तनवीर अहमद, अतीक अहमद, मोनी पहलवान, अनुज नीखरा, प्रशांत वर्मा, योगेंद्र रिछारिया आदि का स्वागत माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय किचनर और प्रशासक रिटायर्ड कर्नल एस एस चौहान, अर्चना स्टुअर्ट, सोनिया दीक्षित ने किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने कीर्तिशेष स्व. निरंकार नाथ पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल की उप प्रबंधक श्वेता पांडे, ऋतु पाण्डेय, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव योगेंद्र रिछारिया, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव, अनीता अरोरा, हरगोविंद सिंह, किरन सोलंकी, संजीव नायक ,सुंदर ग्वाला, मोनी पहलवान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में आभार माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉक्टर रोहित पाण्डेय ने व्यक्त किया।

आज खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में जाट रेजीमेंट और अयोध्या हॉस्टल दोनो ही टीमों के मध्य खिताब जीतने को लेकर बेहद रोमांचक कसमकश देखते ही बन रही थी। अंततः अयोध्या हॉस्टल ने जाट रेजीमेंट टीम को 25 -20,25-19 और 15 -09 अंको से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

इससे पूर्व आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में अयोध्या हॉस्टल ने डीवीए झांसी को 25 -21 और 25- 12 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। वही कड़े संघर्ष के बाद दूसरे सेमीफाइनल में जाट रेजीमेंट ने सैफई को 25- 21,28-30 और 25- 23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मैचों के निर्णायक सतीश कंचन, बद्री प्रसाद सेन, राजकिशोर तिवारी, राजेश पटेल, अशोक यादव व निर्भय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।