झांसी। जिले बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राचीन माता मंदिर के बगीचे में सिंचाई करते समय पुजारी की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बबीना कस्बा निवासी प्रेमनारायण विश्वकर्मा अपने घर के सामने स्थित प्राचीन माता मंदिर के पुजारी हैं। पुजारी के भाई हीरालाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रेमनारायण मंदिर के बगीचे में पानी दे रहे थे। वहां बिजली का तार कटा पड़ा था, तभी उनका पैर तार पर पड़ा और उन्हें करंट लग गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल बबीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई पिछले 15 सालों से प्राचीन माता मंदिर में पुजारी था। अभी नवरात्रि चल रही थी, इसलिए वह रोजाना मंदिर में साफ-सफाई व पूजा अर्चना हेतु जाता था। इस घटनाक्रम से परिवार व क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।