झांसी। श्रीराम जानकी साहू समाज मंदिर बड़ागांव गेट अंदर झांसी के भगवान की ब्यारी/प्रसाद व्यवस्था / आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र साहू धमेले झांसी चुने गए। यह निर्णय 2 जुलाई की साहू समाज की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर साहू समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बालस्वरूप साहू, अध्यक्ष सचिन साहू, सचिव राहुल साहू, भामाशाह ठेकेदार जेपी साहू, चन्द्र शेखर साहू, राकेश साहू एग्रो आदि पदाधिकारियों सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
श्री धमेले जिला व्यापार मंडल झांसी के अध्यक्ष के साथ साथ उत्तर प्रदेश उद्योग समिति के प्रदेश प्रतिनिधि के सम्मानित पद के समाज सेवा में अहम योगदान निभाते हैं। वह पूर्व में भी भगवान की ब्यारी/प्रसाद आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे थे। इनके प्रयासों से भगवान की बयारी सेवा निर्वाध रूप से सुचारू संचालित हो रही है।
सुरेंद्र धमेले अध्यक्ष ( व्यवस्था कमेटी) ने बताया कि तृतीय वर्ष श्री राम जानकी साहू मंदिर सुबह खिचड़ी भोग, दोपहर राज भोग, रात्रि वियारी का शुभारंभ 15 जुलाई सोमवार से होने जा रहा है । जो भी स्वजातीय भक्तगण सदस्य शामिल होकर लाभ पुण्य लेना चाहते है कृपया 10 जुलाई तक मो नं 8299094570 व 9415113053 पर सम्पर्क कर सकते हैं।