– कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े, काले झंडे लगाए

झांसी। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के छह माह पूर्ण होने पर किसानों द्वारा देश भर में विरोध दिवस मनाने के आवाहन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस चाक-चौबंद रही। प्रात: से ही किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ को उनके घर में ही नजरबन्द कर दिया गया। सूचना थी कि बिदुआ केंद्र सरकार का पुतला दहन करने जाने वाले थे।
इसी प्रकार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया। इस अवसर पर काले कपड़े पहन कर एवं अपने घरों पर काले झंडे लगाकर चंद कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपने निवास पर उप जिलाधिकारी झांसी राजकुमार को कृषि कानूनों के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, इम्तियाज हुसैन, मुकेश अग्रवाल, अनिल रिछारिया, अफजाल हुसैन, अमीरचंद आर्य, गौरव जैन, रशीद कुरेशी आदि उपस्थित रहे।
पुलिस ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ को हाउस अरेस्ट कर लिया। वह भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे। शहर अध्यक्ष ने कहा की किसान आंदोलन को 6 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांग को नजर अंदाज कर रही है। वह आज काला दिवस के रूप में किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर उन्होंने काला झंडा दिखाकर एवं काला फीता बांधकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को आगाह किया कि वह दमनकारी नीति से बाज आए। उक्त अवसर पर हैदर अली मनीष रायकवार आदि भी उपस्थित रहे!