झांसी । रविवार को मुस्लिम मंसूरी समाज के राष्ट्रीय संगठन “ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर” की बैठक /कार्यक्रम जनाब रियाज़ मंसूरी ( अमरोहा ) राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में की गयीं जिसमें जनाब नौशाद मंसूरी (लखनऊ ) प्रदेश प्रभारी, जनाब युसूफ मंसूरी एडवोकेट (इलाहाबाद) प्रदेश अध्यक्ष, जनाब हाजी शफ़ीक़ मंसूरी( झाँसी ) प्रदेश सचिव, जनाब हाजी मज़हर मंसूरी(झाँसी ) बुंदेलखंड अध्यक्ष एवं झाँसी जिलाध्यक्ष जनाब राशिद मंसूरी सम्मिलित हुए l

बैठक में झाँसी मण्डल के मुस्लिम समाज के पारिवारिक / आपसी झगड़ों को निपटाने के लिए एक “मोमिन सुलह समझौता केंद्र” खोलने का निर्णय लिया गया l जिसके लिए झाँसी निवासी जनाब मुबारिक मंसूरी द्वारा बस स्टैंड स्तिथ अपने अमन लॉज में एक कमरा सुलह समझौता केंद्र, खोलने हेतु देने का प्रस्ताव दिया l सुलह समझौता के लिए झाँसी मण्डल के आने वाले लोगों के आवागमन की आसानी को देखते हुए जनाब मुबारिक मंसूरी भाई का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया और अमन लॉज में मोमिन सुलह समझौता केंद्र की ओपनिंग कर दी गयीं l
सभी ने जनाब मुबारिक मंसूरी भाई को बहुत बहुत धन्यवाद दिया l

अंत में प्रदेश अध्यक्ष जनाब युसूफ मंसूरी द्वारा मण्डल के सभी मुस्लिम भाइयों से इस सुलह समझौता केंद्र से लाभ प्राप्त करने की अपील की और सभी को धन्यबाद दिया