समपार फाटक संख्या 326 के स्थान पर सबवे का निर्माण
झांसी। झांसी मंडल के ललितपुर रेल खण्ड पर जाखलौन-जीरौन के मध्य समपार फाटक सं0 326 कि.मी. 1025/6-8 के स्थान पर सबवे/ अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य के चलते उक्त समपार फाटक को 24 मार्च से निर्माण कार्य के चलते बंद किया जा रहा है | समपार फाटक बंद अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक 325 का प्रयोग किया जा सकता है ।