झांसी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की सर्वोच्च संस्था अपैक्स कांउन्सिल की बैठक झांसी में 10 दिसंबर होने जा रही है, क्या ये प्रदेश क्रिकेट को सर्वोक्तम शिखर पर ले जाने के लिए, जिला संघो को उनकी ताकत प्रदान करने ,विगत दिनों से हो रहे वीडियो वायरल,या प्रदेश के चयनकर्ताओं के बचाव में, भाईजान को शक्तिप्रदान करने के लिए उनके परम स्नेही,चाटुकारी पूर्व जूनियर व सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष रहे,जिन्होंने भाईजान की नजदीकी के चलते जिला क्रिकेट संघ झाँसी को हड़पकर अपना वर्चस्यप कंपनी बना कर हासिल कर लिया जैसा upca पर्व में कर चुकी है और अपने चहेतों को हर जिले में कंपनी बनाने का निर्देश कर उन्हें ताज पहना दिया गया। हालांकि रजिस्ट्रार ऑफिस व upca से विगत 30 -40 वर्षो से मान्यता प्राप्त जिला संघो को बगैर किसी कारण के उनके नाम बदल कर कंपनी के नामों को मान्यता दे दी गई । किसी भी जिला संघ का नाम बदलने का अधिकार upca को हैं क्या या जिला संघ की कार्यकारिणी को सवाल ये भी है।

अपैक्स कांउन्सिल की बैठक झाँसी में है तो देखना होगा कि पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अर्चना मिश्रा और झांसी में विगत 49 वर्षों से क्रिकेट के उत्थान के लिए बुंदेलखंड में कार्य कर रहा जिला क्रिकेट संघ,झाँसी को न्याय मिलेगा या नही ?अरविंद कपूर की रेलवे और स्वजातीय कंपनी को upca के तत्कालीन महामहिम यदुवीर सिंह ने नाम बदलकर मान्यता कैसे दे दी। इस बाबत कई उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को आपत्ति दर्ज कराई गई लेकिन कोई जवाब नही आया क्यों,इस पर भी चर्चा होगी?? हंगामा तो होना ही है उत्तर प्रदेश क्रिकेट कंपनी की अपैक्स कांउन्सिल की बैठक में। बुंदेलखंड के पिछड़े भूभाग के क्रिकेटर भी ये बात जानने के इक्छुक रहेंगे कि जिला, मंडल व स्टेट लेविल पर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें उ.प्र.टीम में स्थान क्यों नही दिया जाता। बाँदा,ललितपुर,महोबा,जालौन, हमीरपुर व झाँसी जिले के क्रिकेटरों ने इस बात की आपत्ति विगत कई वर्षों से दर्ज कराते आ रहे है। झाँसी जिले में होने वाली लीग में प्रतिभाग करने के लिए 17 हजार 500 से लेकर 19000 हजार रु तक का आर्थिक बोझ एक क्लब पर थोपना, इसके बाद न कोई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना।सर्फ ट्रायल्स मैचों को प्रतियोगिता का स्वरूप देना जिले के क्रिकेटरों के लिए न्याय संगत नही है। बैठक से पहले ही बुंदेलखंड के सभी जिलों के क्रिकेटर व उनके प्रतिनिधि पूरे मूड में अपना शक्ति प्रदर्शन को तैयार है।