झांसी। कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान मऊरानीपुर, झाँसी ने सभी मरम्मतकर्ताओं/विक्रेताओं / विनिर्माताओं/ कबाड़ियों को सूचित किया है कि कार्यालय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, मऊरानीपुर जिला झाँसी में 14 मई को विभागीय पुराने बाटों / मापों व तौल उपकरणों की सार्वजनिक नीलामी होगी। इच्छुक व्यक्ति 14 मई को कार्यालय समय 12:05 PM पर उपस्थित होकर सहभागी बनें।