उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग उरई के पुलिस लाइन ग्राउंड में 18 नवंबर से शुरू हो रही है, स्टेट चैंपियन लीग में प्रदेश की आठ टीमें लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, रायबरेली, उन्नाव, बहराइच,जालौन डीसीए की टीमें भाग लेंगी प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
इस टूर्नामेंट के आयोजक कन्वीनर डीसीए जालौन के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिरोठिया होंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड आफ डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में होंगे। सयुक्त सचिव विनय कुमार और हरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में यूपीसीए के अंपायर और स्कोरर मौजूद रहेंगे, टूर्नामेंट के लिए अनुशासन, व्यवस्था और ग्राउंड की तीन कमेटी बनाई गई है।