झांसी। बीटीसी लोको झांसी में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें ADEE(OP) सचिन चोरसिया, श्री शुक्ला व ADME(O एंड F) सुनील शर्मा उपस्थित रहे। इस संरक्षा संगोष्ठी में लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलटों को सुरक्षित संरक्षित रेलगाड़ी संचालन के संबंध में काउंसिल किया गया।
इसमें SPAD सिग्नल पास एट डेंजर से बचाव की सावधानियां के संबंध में बताया गया।
SR वायलेशन से बचाव के संबंध में ली जाने वाली सावधानियों के संबंध में बताया गया।
BMBS बैगन वाली माल गाड़ियों के सुरक्षित संरक्षित संचालन के संबंध में बताया गया
सही तरीके से सिग्नल कॉल आउट करने के संबंध में बताया गया।
कोहरे में सुरक्षित गाड़ी संचालन में ली जाने वाली सावधानियों को बताया गया।
एक पीला सिग्नल पार करने के बाद लोको पायलट (चालक) तथा सहायक लोको पायलट द्वारा ली जाने वाली सावधानियों के संबंध में बताया गया ।

इस संवाद में 2 लोको पायलट 3 शंटिग लोकों पायलट तथा 34 सहायक लोको पायलटों ने भाग लिया।