– बुंदेलखंड के भूले बिसरे नायकों पर आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी
झाँसी। “वर्तमान समय में छात्र – छात्राओं को भारत के गौरवशाली, सुनहरे और वास्तविक इतिहास से अवगत कराने की आवश्यकता है. अंग्रेजों और मुगलों द्वारा थोपे गए इतिहास ने विद्यार्थियों को भ्रमित कर दिया है।” उक्त संबोधन अखिल भारतीय संकलन समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हर्षे ने अपने संबोधन में कही। वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित, ” भारत के स्वर्णिम इतिहास से साक्षात्कार” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में संजय हर्षे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को इतिहास और उससे जुड़े हुए तथ्यों से अवगत कराना आवश्यक है। विकास के पथ पर अग्रसर नए भारत के विद्यार्थियों को अपने स्वर्णिम इतिहास के बारे में भी जानना चाहिए। अंग्रेजों, मुगलों तथा उनकी विचारधारा से प्रभावित इतिहासकारों ने जिस प्रकार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर देश के सामने रखा है, उसे हमें सही करने की आवश्यकता है।
संजय हर्षे ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई, आल्हा ऊदल सरीखे क्रांतिकारियों का नाम आज भी गौरव के साथ किया जाता है। लेकिन, एक कटु सत्य यह भी है कि इतिहास में बुंदेलखंड के कई नायक – नायिकाओं को या तो भुला दिया गया या उनका उल्लेख ही नहीं किया गया। ऐसे ही भूले बिसरे क्रांतिकारियों को स्मरण करने के लिए अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति तथा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस संगोष्ठी का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को होना प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय की ओर से संजय हर्षे का स्वागत पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के निदेशक डॉ मुन्ना तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कानपुर प्रांत के इतिहास संकलन समिति के प्रमुख दुर्गेश ,महानगर प्रचारक अनुराग , इतिहासकार चित्रगुप्त ,शैलेंद्र तिवारी, प्रीति निगम ,विश्विद्यालय के प्रो प्रतीक अग्रवाल,प्रो एम एम सिंह, डॉ मुकुल पस्तोर, डॉ बाबूलाल तिवारी, डॉ जितेंद्र तिवारी , डॉ ललित डॉ यतींद्र मिश्र, डॉ उमेश कुमार, डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ अनुपम व्यास, डॉ श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ श्वेता पांडेय, डॉ अनु सिंगला , डॉ राहुल शुक्ला , डॉ प्रशांत मिश्रा, ई. बृजेश लोधी , डॉ संदीप मिश्रा उपस्थित रहे ।













