झांसी-कानपुर रेलखंड पर पामान – लालपुर डाउन लाइन पर स्थित माइनर ब्रिज के आरसीसी स्लैब बॉक्स में प्रतिस्थापन

झांसी। झांसी रेल मंडल द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर का सतत विकास किया जा रहा है। झांसी – ग्वालियर खंड पर आंतरी और संदलपुर स्टेशन के मध्य बने समपार फाटक 407 के ऊपर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के लिए आज सफलतापूर्वक बो स्ट्रिंग गार्डर लॉन्चिंग की गई। 72 मीटर लंबे गार्डर को रेलकर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। यह ब्रिज अप, डाउन और तीसरी लाइन के ऊपर बनाया गया है।

मंडल द्वारा यात्री सुविधा और संरक्षा की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. LC गेट को बंद कर उन पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का कार्य तेजी से किया जा रहा है। झांसी – ग्वालियर खंड पर LC गेट 407 को बंद कर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह ब्रिज अप, डाउन और तीसरी लाइन के ऊपर बनाया गया है।

अवसंरचनात्मक विकास के क्रम 8 मई को झाँसी-कानपुर रेलखंड पर पामां – लालपुर (डाउन) लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1311/1 पर 1 x 0.61 मीटर स्टोन स्लैब को 2.1 x 1.9 मीटर की आरसीसी स्लैब बॉक्स से बदल दिया गया है I यह उल्लेखनीय कार्य मात्र 4.5 घंटे में संपन्न किया गया I

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों और रेल ट्रैक के आस पास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। मंडल द्वारा अन्य अवसंरचनात्मक कार्यों को भी किया जा रहा है। मंडल का प्रयास है कि अधिकतर रेल फाटकों को बंद कर आरओबी/आरयूबी का निर्माण किया जाए।