झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सूचित किया गया है कि अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित मेला स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी– प्रयागराज छिवकी, जो पूर्व में बांदा, मानिकपुर होते हुए प्रयागराज छिवकी के लिए संचालित की जा रही थी, अब परिवर्तित मार्ग उरई, गोविंदपुरी होते हुए सूबेदारगंज स्टेशन जाएगी |
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01810 प्रयागराज छिवकी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी , जो पूर्व में मानिकपुर ,बांदा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के लिए संचालित की जा रही थी, अब यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से प्रारंभ होकर परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी, उरई होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जाएगी।
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी– प्रयागराज छिवकी, जो पूर्व में बांदा, मानिकपुर होते हुए संचालित की जा रही थी, अब उरई, गोविंदपुरी, होते हुए सूबेदारगंज स्टेशन जाएगी।
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01812 प्रयागराज छिवकी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, जो पूर्व में मानिकपुर ,बांदा, होते हुए संचालित की जा रही थी, अब सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, उरई के परिवर्तित मार्ग से होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन जाएगी |
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01815 ग्वालियर– प्रयागराज छिवकी, जो पूर्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बाँदा होते हुए संचालित की जा रही थी, अब इटावा, गोविंदपुरी, के परिवर्तित मार्ग से होते हुए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन जाएगी ।
29 एवं 30 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01817 बीना– प्रयागराज छिवकी, जो पूर्व में ललितपुर,खजुराहो, महोबा,बाँदा, मानिकपुर, होते हुए संचालित की जा रही थी, अब ललितपुर, खजुराहो, महोबा , खैरार,भीमसेन, गोविंदपुरी, के परिवर्तित मार्ग से होते हुए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन जाएगी |
30 एवं 31 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छिवकी -बीना, जो पूर्व में मानिकपुर, बाँदा, महोबा, खजुराहो,ललितपुर, होते हुए संचालित की जा रही थी, अब यह ट्रेन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर गोविंदपुरी, भीमसेन, खैरार, महोबा, खजुराहो, ललितपुर,के परिवर्तित मार्ग से होते हुए बीना जाएगी ।
दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 01816 प्रयागराज छिवकी –ग्वालियर, जो पूर्व में मानिकपुर,बाँदा,महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, होते हुए संचालित की जा रही थी, अब यह ट्रेन सुबेदारगंज से प्रारंभ होकर , गोविन्दपुरी, इटावा , होते हुए ग्वालियर जाएगी |
30 जनवरी को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन
(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान का समय
स्टेशन तक
आगमन का समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01803
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
12.00
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
09.00
चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा,सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा
01804
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
20.10
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
16.30
ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव
(B) ग्वालियर जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01821
ग्वालियर
21.40
सूबेदारगंज
08.00
शनिचरा,मालनपुर,गोहद रोड,सोनी,भिंड,इटावा,फफूंद,झिंझक,रूरा,गोविन्दपुरी,फतेहपुर
(C) बीना जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01819
बीना
17.50
सूबेदारगंज
09.20
ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार,रागौल,भरुआसुमेरपुर,घाटमपुर,गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी
(D) बाँदा से सतना, मैहर, कटनी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ी
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01813
बाँदा
19.10
कटनी
05.15
डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, सतना, मैहर
(E) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमनसमय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
04109 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
15.45
गोविन्दपुरी
07.00
बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन
04110 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
07.30
गोविन्दपुरी
21.30
भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड