झांसी। श्री गहोई वैश्य पंचायत के तत्वावधान में 28 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम झांसी में ग्वालियर रोड स्थित भगवती पेट्रोल पंप के सामने सांस्कृतिक सेवा सदन (गहोई सभागार) में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन में ठहरने के स्थान, मंडप, भोजन एवं विवाह सामग्री की व्यवस्था पंचायत की तरफ से निशुल्क रहेगी।

यह आयोजन 2 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। विवाह हेतु वर एवं वधु दोनों की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष नियत की गई है साथ ही उनके निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं फोटो भी जमा करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह में विधवा, विधुर, परित्यक्तता युवक व युक्तियां भी आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विवाह आयोजन के अतिरिक्त युवक युवतियों के आगामी समय में होने वाले विवाह के संबंध में विशेष परिचय वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। पंचायत के पंचों एवं सदस्यों द्वारा स्वजातीय बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आव्हान किया गया है।

इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष राम प्रकाश नाछोला, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश गुप्ता, महामंत्री नितिन सरावगी, सामूहिक विवाह अध्यक्ष कमलेश सेठ, सामूहिक विवाह संयोजक अनिल पटवारी, संरक्षक प्रकाश गुप्ता, जायदाद विकास संरक्षक डॉ० संदीप सरावगी एवं ओमप्रकाश बिश्वारी, सभागार प्रभारी प्रदीप नगरिया एवं अरुण कुमार सेठ, मंत्री अमित सेठ के साथ संजय रेजा आदि उपस्थित रहे।