झांसी। मऊरानीपुर -झांसी राजमार्ग पर बरुआसागर थाना क्षेत्र में संकरी पुलिया के पास गत देर रात बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा कर खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार व सड़क पार करने वाले की भी मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर निवासी रोहित कार क्रमांक यूपी 53 सी एल 9797 से मऊरानीपुर की ओर से ग्वालियर जा रहा था। देर रात जैसे ही वह बरुआसागर की संकरी पुलिया के पास पहुंचा तभी अचानक सामने से एक युवक सड़क पार करने लगा। उसे चालक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। वहीं कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर गलत दिशा में जाते हुए ट्रक से टकराई और खाई में जा गिरी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े युवक और कार चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बरुआ सागर थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने बताया कि मृतक सड़क पार कर रहे युवक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।