Oplus_16908288

झांसी। जिले में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लुहरगांव में उफनती सुखनई नदी में एक व्यक्ति बह कर लापता हो गया। सूचना पर एसडीआरएफ और गोताखोर टीम भी मौके पहुंची, लेकिन नदी की तेज धार होने के कारण गोताखोर टीम वापस हो गई। नदी में बहे व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका। लापता व्यक्ति के परिवार में कोहराम मचा है।

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहरगांव के रहने वाले मुकेश उर्फ मुक्खी शुक्रवार सुबह आठ बजे शौच के लिए नदी की तरफ गया था। बारिश के चलते उफान पर सुखनई नदी में पैर फिसल जाने से वह नदी की तेज धारा में बह गया। नदी के तेज बहाव की वजह से वह नहीं निकल पाया। नदी के आसपास मौजूद कुछ लोगों के द्वारा मुकेश को नदी में बहता हुआ देखा गया, किंतु किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे रानीपुर चौकी प्रभारी निखिल सिंह ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार ललित कुमार, लेखपाल पुष्पेंद्र वर्मा आदि मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। नदी की तेज धार एवं नदी में गड्ढे तथा पत्थर आदि होने की वजह से गोताखोर की टीम नदी में नहीं उतर सकी। मुकेश के परिवार में मां, उसकी पत्नी, दो बच्चे और एक बच्ची है। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में कोहराम मचा है।