Oplus_16908288

झांसी। रुक रुक कर मूसलाधार बारिश के चलते जिले की मऊरानीपुर तहसील के गांव धायपुरा में एक परिवार के 10 लोग सिजार बांध से पानी छोड़े जाने के चलते टापू पर फंस गए। इसकी जानकारी एसडीएम को हुई तो उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद सभी को रेस्क्यू कर लिया गया, किंतु, टापू बन चुके किसान के बाड़े में अभी मवेशी फंसे हुए हैं।

दरअसल जिले व आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे से रुक-रुककर मूसलधार बारिश होने से में जिले की नदियों और बांधों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते मऊरानीपुर के मथुरापुरा गांव में बने सिजार बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ता गया। इससे कुड़ार नदी के किनारे बसे धायपुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए।

लगातार बढ़ते पानी को नजर अंदाज कर गांव के ही एक परिवार के 10 लोग धायपुरा गांव में बने अपने मकान और मवेशियों के बाड़े में जा पहुंचा। लेकिन इसके बाद वह वहां से पानी को पार कर निकल नहीं सके। गांव में जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गयी क्योंकि लगातार बढ़ते पानी से उक्त पूरे परिवार के हादसे का शिकार न होने की संभावना बढ़ गई थी। इसकी मऊरानीपुर एसडीएम अजय कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया।

शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने टापू में तब्दील हो चुके बाड़े से परिवार के लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद स्टीमर के जरिये परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला जा सका, किंतु वहां बाड़े में अब भी बकरियां और भैंसे फंसी हैं।