झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु  निम्न विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-स्टेशन तक संचालन के दिन पूर्व सूचित तिथि विस्तारित अवधि गाड़ी संरचना
से तक
1 02575 हैदराबाद-गोरखपुर शुक्रवार 29.03.24 5.4.24 28.6.24 1 एसएलआर+  एसएलआर/डी 1+2 सामान्य +7 स्लीपर +9 एसी तृतीय +2 एसी द्वितीय =22
02576 गोरखपुर-हैदराबाद रविवार 31.03.24 7.4.24 30.6.24

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक आवृति पूर्व सूचित तिथि तिथि तक विस्तारित कुल फेरे

(अप्रैल +मई +जून +जुलाई)

से तक
1 01025 दादर बलिया सोमवार, बुधवार, शुक्रवार 29.03.24 01.04.24 30.06.24 13+14+12+1=40
2 01026 बलिया दादर बुधवार , शुक्रवार, रविवार 31.03.24 03.04.24 03.07.24 12+14+13+1=40
3 01027 दादर गोरखपुर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार , रविवार 31.03.24 02.04.24 30.06.24 17+16+18=51

दिनांक 02.05.24 को छोड़कर

4 01028 गोरखपुर दादर गुरुवार, शनिवार ,  सोमवार, मंगलवार 02.04.24 04.04.24 02.07.24 16+17+16+2=51

दिनांक 10.06.24 को छोड़कर

5 **01101 दादर गोरखपुर गुरुवार 02.05.24 01=01 फेरा

टीचर विशेष

6 **01102 गोरखपुर दादर  सोमवार 10.06.24 01=01फेरा

टीचर विशेष

 क्रम संख्या और पर अंकित विशेष गाड़ी 01101/01102 का संचालन गाड़ी सं. 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष के मार्ग एवं समय पर होगा।