प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल मंत्री आशीष मिश्रा, जोनल उपाध्यक्ष रूकमानंद पाण्डेय के साथ अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकार्ताओं के साथ वरि मंडल विद्युत अभियंता परिचालन का रेलवे बोर्ड के रोटेशन ट्रांसफर के आदेशोंं का उल्लंघन करने तथा भ्रष्टाचार करने का जोरदार विरोध प्रदर्शन और मुर्दाबाद किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारी एकत्र हो गये। इसके बाद UMRKS जिंदाबाद, BMS अमर रहे, भारत माता की जय का उद्घोष करते हुये मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज को नोटिस रिसीव कराया गया।

महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड की रोटेशन पालिसी है कि 3-4 वर्ष मे स्थानांतरण होना चाहिये परंतु Sr.DE/OP ने 15 सालों से बैठे कुछ चुनिंदा लोगो का स्थानांतरण नही किया और जिनका किया भी तो- कुछ चुनिंदा लोगों का एक के बदले दूसरे का सिर्फ खानापूर्ति किया, ये प्रश्न खङा करता है ? जिससे भ्रष्टाचार पनप रहा।

मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता के बाद उन्होंने बोला की जिनका भी समय पूरा है उनका ट्रांसफर किया जायेगा तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नोटिस पर कार्यवाही के लिए वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी / प्रयागराज को मार्क कर दिया गया।

यह निर्णय लिया गया है कि 4 दिवसीय कार्यक्रम मे 20-21 मई समस्त उत्तर मध्य रेलवे मे जन-जागरण अभियान तथा 22 मई को सभी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय मे धरना और ज्ञापन दिया जायेगा तथा 23 मई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज में हनुमान चालिसा व सुन्दर काण्ड का पाठ किया जायेगा जिससे संबंधित अधिकारी को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करे उसके बाद विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

इस संबंध मे संगठन ने 15 दिन पूर्व नोटिस दिया है, अगर रेलवे प्रशासन द्वारा द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से या मांगों को मानकर निस्तारण कर दिया जाता है तो उचित है, अन्यथा की स्थिति में उपरोक्त कार्यक्रम पूरे उत्तर मध्य रेलवे मे किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तर मध्य रेल प्रशासन की होगी।
इस मौके राकेश मीना, संदीप गुप्ता, अमित शुक्ला, मनीष जायसवाल, पवन मालवीय, ज्ञानेंद्र यादव, ध्रुब नंदन, एन एन गिरी, ललित मिश्रा, किशन सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी आदि पदाधिकारीगण रहे।