झांसी। NCRES झांसी मंडल की मंडल कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मंडल उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर श्री राजेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया हैं ।

राजेंद्र कुमार लगातार 20 वर्षों से संघ के प्रति समर्पित ओर निष्ठावान रहे हैं और सक्रिय रूप शाखा के उत्थान के लिए कार्यरत रहे हैं। SBE-2024 में चुनाव के दौरान श्री राजेंद्र कुमार जी के अनुभाग के साथ सभी पदाधिकारियों के सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । श्री राजेंद्र कुमार जी वर्तमान में शाखा के संगठन सचिव के पद का निर्वाह कर रहे थे और इनकी कार्यशैली और शाखा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनको इस पद की जिम्मेदारी दी गई ।

महाप्रबंधक/कार्मिक, प्रयागराज के द्वारा इसकी संस्तुति होने पर झांसी मंडल में हर्ष की लहर दौड़ गई केंद्रीय अध्यक्ष वी जी गौतम, मंडल सचिव रामकुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के साथ मंडल एवं शाखा के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं ओर उनके कार्यक्षेत्र के कर्मचारियों ने उनको बधाई दी।