झांसी। देश-विदेशों में सैकड़ों रामकथायें कह चुके संत मुरलीधर 30 अगस्त से 07 सितंबर तक झांसी के गढमऊ स्थित प्राचीन बलखण्डी मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का रस पान अपनी मधुर वाणी से करायेगें ।
संत मुरलीधर सरल और सरस भाषा में राम कथा कर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो के मन में, चित्त में भगवान राम को बैठाने का काम कर रहे है। मुरलीधर की अनेक कथायें विदेशों में भी हो चुकी है। कथा के आयोजन के पश्चात प्रतिदिन भण्डारे, प्रसाद का आयोजन रहेगा । आखिरी दिवस में करीब 10000 लोगों के भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हनुमान जी की प्रेरणा से ही किया जा रहा है और हनुमान जी महाराज ही इस कथा के आयोजक है।
मीडिया के माध्यम से झांसी वासियों से अनुरोध किया गया है कि इसको अपना आयोजन मानकर कथा सुनने हेतु प्रतिदिन स्वयं आने का व अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। यह सम्पूर्ण जानकारी कमलेश राय, महावीर भार्गव व अंचल अड़जरिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।