भाजपा की रमा निरंजन के सिर दूसरी बार बंधा जीत का सेहरा

 

झांसी। स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। झांसी, ललितपुर, जालौन स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी एवं निवर्तमान एमएलसी रमा निरंजन ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य श्याम सुंदर सिंह यादव को 579 मतों से हरा कर भगवा फहरा दिया। बताते चलें कि श्रीमती रमा निरंजन लगातार दूसरी बार विधान परिषद सदस्य का चुनाव जीती हैं। इसके पहले उन्होंने इस सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट से जीत दर्ज की थी।

प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रमा निरंजन को 2286 मत हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव को 1513 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी तेज प्रताप को 17 एवं दातार सिंह को मात्र 14 मत प्राप्त हुए जबकि 151 मत अस्वीकृत घोषित हुए।

जीत के बाद विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाएगा और जो वायदे किए उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं चुनाव में हार का सामना करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव ने कहा कि यह चुनाव सत्ता पक्ष का चुनाव होता है। इसके बाद भी विषम परिस्थितियों में 1513 मतदाताओं ने हम पर विश्वास किया, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।

परिणाम घोषित होते ही अपने समर्थकों के लावलश्कर के साथ मतगणना स्थल बीकेडी काँलेज पहुंची रमा निरंजन को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य, महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव ऋंगीरिषि, विकास वर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, चिरगांव ब्लाक प्रमुख राजकांतेश वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष पटेल अवधेश निरंजन सहित अनेकों पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मौजूद रहे। इस मौके पर उनके समर्थक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने उनका भव्य स्वागत कर फूलमालाओं से लाद दिया। कुछ समर्थकों ने आतिशबाजी कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जमकर जश्न मनाया।