झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी में ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन के तत्वधान में कुलियों के उम्मीद कार्ड बनवाने की मांग को लेकर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया।
गोलु ठाकुर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया कि कुलियों को रेलवे चिकित्सालय में उपचार करवाने के लिए उम्मीद कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। हालात यह हैं कि झांसी मंडल के किसी भी कुली के अभी तक उम्मीद कार्ड नहीं बनाए गए हैं जिससे वह इलाज से महरूम हैं। संगठन की मांग है कि उम्मीद कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं जिससे कुलियों को रेलवे चिकित्सालय का लाभ प्राप्त हो सके।