झांसी। झांसी- कानपुर रेल खण्ड (पारीछा-चिरगांव स्टेशनों के मध्य) स्थित रेलवे समपार संख्या 131 पर रेलवे मरम्मत (ओवर हॉलिंग) कार्य 23 से 25 अगस्त तक किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते 23 अगस्त को सुबह 08:00 बजे से 25 अगस्त शाम 20:00 बजे तक उक्त समपार पर सभी प्रकार का सड़क यातायात बंद रहेगा।

इस अवधि में सड़क यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार संख्या 129 टी एवं 133 का उपयोग किया जा सकेगा। रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि 23 से 25 अगस्त तक समपार संख्या 131 पर यातायात न करें तथा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन खेद प्रकट करता है और आमजन से सहयोग की अपेक्षा करता है।