– आरपी निरंजन का स्वागत कर पहनाया चाँदी का मुकुट
झाँसी/जालौन/ललितपुर। विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है वैसे- वैसे भाजपा प्रत्याशी रमा निरंजन की जीत सुनिश्चित होने के साथ साथ भाजपा के वोटों के कुनवे में इजाफि होता जा रहा है। यही नहीं भाजपा ने सपा के बडे वोट बैंक में सेंधमारी कर सपा के विधान परिषद प्रत्याशी श्याम सुंदर को तगडा झटका दे दिया है।आज जालौन जनपद के कोंच ब्लाक के ग्राम सरावन में आयोजित एक कार्यक्रम में रमा आरपी निरंजन का भव्य स्वागत कर उन्हें चाँदी कि मुकुट पहनाकर अभिनंदन करते हुए विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए एवं वर्तमान एमएलसी एवं भाजपा प्रत्याशी आरपी निरंजन को ऐतिहासिक विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया।
एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने सपा छोड भाजपा शामिल हुए सभी पंचायत प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर जनमेज सिंह प्रधान चाकी, बीडीसी संजय गौतम, विपिन कुमार, ताज आलम,आलौक प्रधान, ममता प्रधान सुरावली,वविनोद कुमार सिंह प्रधान रहेमतपुरा, कमलेश कुमार प्रधान कुरसेडा, किशुनलाल दोहरे बीडीसी, दीपक सिंह प्रधान, गोपी कुशवाहा, नाहर सिंह गोहनी प्रधान, मानसिंह बीडीसी रूपापुर, समरसिंह प्रधान, कमलेश प्रधान,रोहित द्विवेदी, मोहित गुप्ता बीडीसी एवं ज्ञानवती प्रधान सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान प्रतिनिधि सपा छोड भाजपा में शामिल हुए।