– 5 मालगाड़ियां व 12 मेल गाड़ियां प्रभावित रहीं
ग्वालियर। दिल्ली – झांसी रेल मार्ग पर सांक-बानमौर खण्ड पर किमी नंबर 1244/19 पर रायरू स्पेशल मालगाड़ी (27247) का इंजन खराब हो जाने पर लगभग ढाई घंटे तक रेल मार्ग जैम रहा। इसके कारण झांसी की ओर आने वाली 5 मालगाड़ियां व एक दर्जन मेल गाड़ियां मार्ग में खड़ी रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
बताया गया है कि रायरू स्पेशल मालगाड़ी (27247) आज सायं 6 बजे रायरू जा रही थी। रास्ते में सांक-बानमौर खण्ड पर किमी नंबर 1244/19 पर रायरू स्पेशल मालगाड़ी (27247) का इंजन खराब हो गया। इसके कारण उसके पीछे चली आ रही मालगाड़ियों वह मेल ट्रेन को मार्ग में ही रोक दिया गया। सूचना मिलने पर रायरू में खड़ी स्पेशल मालगाड़ी का इंजन निकाल कर उससे रायरू स्पेशल मालगाड़ी को खींच कर बानमौर स्टेशन की लूप लाइन पर लाकर खड़ा कर दिया गया।
इसके बाद लगभग 8.20 बजे सेक्शन क्लियर हो गया। इस पर मार्ग में खड़ी गाड़ियों को एक के बाद एक गंतव्य की ओर रवाना की गई। इस घटनाक्रम से रेल मार्ग लगभग ढाई घंटे अवरुद्ध रहा। इससे पांच मालगाड़ियां व मेल गाड़ियों में 4310, 2191, 2434, 2190, 2410, 2780, 2724, 4320, 2222, 2616 आदि गाड़ियां प्रभावित रहीं।












