– रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी की कार्रवाई

झांसी। 6 अप्रैल को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में गॉजा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत रविंद्र कुमार कौशिक निरी. रे.सु.ब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व थाना प्रभारी जीआरपी झांसी पंकज कुमार पण्डेय के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 04/05 से 1 अन्तर्राज्यीय गॉजा तस्कर को 1 पिट्ठू बैग व एक जूट बैग में 21.330 किग्रा गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग 02 लाख 13 हजार 300 रुपये बताई गई है।

पकड़े गए आरोपी का नाम इनकार उर्फ आमिर खान पुत्र बेचे हसन निवासी ग्राम कान्हा नगला थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व हाल पता गली नंबर 2, जगजीत नगर गड़ी मेडू थाना खजूरी उत्तर पूर्व दिल्ली बताया गया है। पूछतॉछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसने यह गॉजा विजयवाड़ा के एक अज्ञात व्यक्ति से लिया था तथा इसे लेकर वह दिल्ली आदिल अंसारी नाम के व्यक्ति के पास जा रहा जो उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से रिसीव करेगा तथा आदिल अंसारी बदले में उसे मुनासिव धन देगा। गांजा देने वाले व्यक्ति के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है और ना ही वह उसके बारे में जानता हैं, यह गॉजा लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहा था। ट्रेन में चैकिंग से पकड़े जाने के डर से वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर गया था परन्तु स्टेशन पर ही पकडा गया

आरोपी इनकार उर्फ आमिर खान के विरुद्ध थाना जीआरपी झांसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उक्त मामले में आदिल अंसारी को वांछित किया गया l आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में –

रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
01. उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार
02. स0उ0नि0 शशि भूषण मिश्रा
03. प्र0आ0 अतुल कुमार सिंह
04. आर0 विजय शर्मा
05. आर0 सुरेंद्र सिंह बिष्ट

जीआरपी झांसी
01. उ.नि. त्रिपुरेश कौशिक
02. उ.नि. नवीन कुमार QRT प्रभारी