– सरकारी सहित 8 प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रति दिन (रविवार को छोड़) वैक्सीनेशन किया जाएगा

झांसी। कोविड के फिर से प्रसार की संभावनाओं के मद्देनजर आज बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रे वामसी ने कोविड प्रसार से बचाव के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में एल-1 इकाइयों को फिर से संचालित किया जाए, हर रोज लगभग 2500 कोविड जांच की जाए। इसी के साथ प्राइवेट अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की एंटीजन जांच जरूर हो। रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बूथ बनाया जाए, जहां बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच हो सके। इसी के साथ फोकस सैंपलिंग के चलते फिर से ऑटो चालक, बस ड्राइवर, मलिन बस्तियों में जांच की जाए। कोविड टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हर रोज टीकाकरण किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी 60 से अधिक और 45 उम्र के को-मोर्बिड लाभार्थियों का टीकाकरण जरूर किया जाए। जनपद में 57 सरकारी और 8 प्राइवेट अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था है इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल और मिलिट्री हॉस्पिटल में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाये।

उन्होने सर्विलेंस टीम को निर्देश दिये कि फिर से कोंटेक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच की व्यवस्था बना ली जाए, और एल-1 इकाइयों पर स्टाफ की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होने बैठक में सभी को निर्देश दिये कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोविड के कारण किसी की भी मृत्यु न हो। डीएम ने सभी को मास्क लगाना अनिवार्य करने के भी निर्देश दिये और कहा कि इस का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। इन इकाइयों पर बनाई जाएगी एल-1 इकाई -कैंट, रेलवे अस्पताल, पैरामेडिकल, बड़ागाँव, बरुआसागर, हाइटेक, जर्मनी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का 230 बेड का अस्पताल आदि।