झाँसी। मोदी के स्टार्ट अप से मिली प्रेरणा से प्रेरित होकर बटरपॉप्स आइसक्रीम उद्योग का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए रितु फ्रोष्टी ग्लेटो इंटरप्राइजेज की प्रबंध निदेशक रितु सिंह ने बताया कि संस्थान में महिलाओं को कार्य करने के लिए प्राथमिकता से अवसर दिया जायेगा, जिससे कि वह अपने परिवार का आसानी से भरण पोषण कर बेहतर जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि बटरपॉप्स आईसक्रीम के समस्त फ्लेवर और प्रीमियम इंडिग्रिडिएेंटस से बने है और इनके शुरुआत में 40 उत्पाद लोगो के बीच होंगे जो सभी आई एस ओ से सर्टिफाइड है।आपने बताया कि बुंदेलखंड के अधिकांश शहरी क्षेत्रों ओरछा, झाँसी ,दतिया, निवाडी, टीकमगढ, छतरपुर, ललितपुर, आदि जगह बटरपॉप्स के पॉर्लर खुल चुके है और जल्द ही और शहरों में पॉर्लर खोले जायेंगे। संस्थान की प्रबंध निदेशक रितु ने बताया कि बटर पॉप्स आईसक्रीम एक नया उत्पाद ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत हो रहा है हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे उत्पादों से बटरपॉप्स के ग्राहकों को बेहतर अनुभूति हो। इससे पूर्व संस्थान का उदघाटन मुख्य अतिथि जीतेन्द्र यादव (जित्तन ) ने फीता काटकर किया। उदघाटन से पूर्व मीना महेंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह, दुष्यंत सिंह ,अभिषेक पाल सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर रितेश गुप्ता ,अमित गुप्ता ,मनोज कुमार, आकाश रायकवार, बी एल भास्कर मौजूद रहे।