Oplus_16908288

टुकड़े काटने में प्रयुक्त फरसा बरामद 

झांसी। जिले में प्रेमिका को 7 टुकड़ों में काट कर फेंकने के सनसनीखेज प्रकरण में फरार तीसरा आरोपी पकड़ा गया किन्तु एनकाउंटर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। आरोपी की निशानदेही में महिला को टुकड़े-टुकड़े करने में प्रयुक्त हथियार फरसा भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि निर्मम हत्या कांड में पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दरअसल, झांसी के थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव के 7 टुकड़े कर बोरियों में भर कुएं व नदी में फेंकने का मामला 13 अगस्त को सामने आया था। 13 अगस्त को थाना टोडीफतेहपुर के ग्राम किशोरपुरा में विनोद पटेल के खेत के कुएं में बोरों के अन्दर से महिला के शव के 7 टुकडे मिले थे। उसका सिर और पैर गायब थे। मृतका की शिनाख्त में पुलिस की 18 टीमें लगी थी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त 35 वर्षीय रचना यादव के रूप में की थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर मृतिका के प्रेमी पूर्व प्रधान पति संजय पटेल और भतीजे संदीप पटेल को हत्या में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस जघन्य हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया प्रेमी के दोस्त दीपक अहिरवार की गुरुवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि टोड़ी फतेहपुर पुलिस व स्वॉट महिला की हत्या के मामले में फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी बाइक से भागने की फिराक में है। टीम ने दुगारा के पास घेराबन्दी कर मुठभेड़ में उसे दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वह फरसा बरामद कर लिया जिससे क्रूरता से महिला के शरीर को सात टुकड़ों में काट दिया गया था। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बिना नम्बर की बाइक व 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।