– ललितपुर-बिजरौठा के मध्य से चोरी तार बरामद, दो खरीददार भी पकड़े गए
झांसी। 23 अप्रैल को आरपीएफ क्राइम ब्रांच (डिटेक्टिव विंग) झॉसी, आरपीएफ पोस्ट ललितपुर व जीआरपी ललितपुर द्वारा रेलखण्ड ललितपुर-बिजरौठा के मध्य बिछाई जा रही थर्ड लाईन की ओ.एच.ई. वायर को काट कर चोरी करने वाले शातिर गैंग के 6 सदस्य व दो रिसीवरों को गिरफ्तार कर चोरी का ओ.एच.ई. तार (वजन 88 किग्रा) बरामद कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे0सु0ब0/उ0म0रे0 /प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी व मंडल सुरक्षा आयुक्त, रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झॉसी के निर्देशन में निरीक्षक एस.एन. पाटीदार रे0सु0ब0 डि0वि0 झांसी, प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह, रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग झांसी, रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर, सर्विलॉस सेल जीआरपी झांसी व जीआरपी ललितपुर के सहयोग द्वारा ललितपुर सेक्शन ललितपुर-बिजरौठा के मध्य थर्ड लाइन की ओ0एच0ई0 (कान्टैक्ट व कैटेनरी) तार को बार-बार (09 बार) काटने वाली शातिर गैंग के सरगना सहित 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयोग करने वाली 3 मोटर साइकिल व 2 रिसीवरों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में टीम ने 88 किग्रा0 ओएचई तार (57 किग्रा0 कान्टैक्ट एवं 31 किग्रा कैटेनरी तार) कीमत रु. 79200 रुपए बरामद कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों का नाम कल्लू रैकवार पुत्र ग्यासी रैकवार निवासी ग्राम राजपुर विघा, थाना जखौरा जिला ललितपुर (उ0प्र0) (गैंग लीडर), बाबूलाल प्रजापति पुत्र मानसिंह प्रजापति (गैंग लीडर), राघवेन्द्र यादव पुत्र शोभाराम यादव, ब्रगभान रैकवार पुत्र कल्लू रैकवार,  प्रमोद परिहार पुत्र लखन परिहार, हरि सिंह पुत्र अजुद्दी सहरिया सभी निवासी ग्राम बादीवर खुर्द, थाना जखौरा, जिला ललितपुर (उ0प्र0), महेन्द्र अहिरवार पुत्र शिवदयाल अहिरवार निवासी ग्राम व पोस्ट गदियाना, थाना बार, जिला ललितपुर उ0प्र0 हालः- चौबयाना मोहल्ला तालबेहट, थाना तालबेहट, जिला ललितपुर (उ0प्र0) (रिसीवर), हरिचरन पुत्र नन्हे दास वर्मा निवासी अन्जनी नगर सोनी पेट्रोल पम्प के पास तालबेहट, थाना तालबेहट जिला ललितपुर (उ0प्र0) (रिसीवर) हैं।

उपरोक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो शाम के समय चोरित घटना स्थल की रैकी करके स्पाट पर मौजूद रहते है एवं दो लोग निगरानी व चार लोग तार काट कर घटना को अंजाम देते हैं एवं तार को आरी से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मोटर साइकिलों से बोरे में भरकर ले जाते हैं। इसके बाद उपरोक्त रिसीवरों को रु. 500/- प्रति किग्रा बेचते हैं।

पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली ललितपुर पर धारा 379, 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया। सभी अपराधियों के विरुद्ध गेंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
डिटेक्टिव विंग झांसी – निरी0 एस0एन0पाटीदार,  स0उ0नि0 जय प्रकाश यादव, प्र0आ0 विजय बाहदुर राम, उमेश कुमार, आ0 दीपक कुमार, अरुण सिंह राठौड़। रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर – उ0नि0 घनेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, जितेन्द्र कुमार CPDT, आ0 जितेन्द्र कुमार,  लोकेन्द्र सिंह, हेमन्त कुमार CPDT, धरम सिंह मीणा CPDT।  जीआरपी – उ0नि0 राजीव यादव सर्विलेंस प्रभारी जीआरपी झांसी,  प्र0आ0 राजीव कुमार, दिलीप सिंह यादव।