– स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को दी पैसा कमाने की छूट, पर कहा, ‘सरकारी पैसे को पूरा डकार जाना बुरी बात’
झांसी। झांसी दौरे पर आए जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का वह बयान सियासी हलकों व सोशल मीडिया में सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सरकारी पैसों को खर्च करने के सवाल पर खूली छूट दे दी। उन्होंने कहा, ‘पैसा कमाना बुरी बात नहीं है पर सरकारी पैसे को पूरा का पूरा डकार जाना बुरी बात है’।

उन्होंने झांसी के टहरोली तहसील क्षेत्र में निरीक्षण किया। उन्होंने सरसैडा नहर, बड़वार झील, आमली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नहरों की दुर्दशा और साफ-सफाई को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि झांसी से लेकर जालौन तक मुख्य सड़क के आसपास के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अंदर नहरों की कोई साफ-सफाई नहीं हुई है, टूटी पड़ीं हैं। उन्होंने कहा ‘पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है पर सरकार से आए पैसे को पूरा डकार जाना गलत बात है’। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के खेतों तक पानी उपलब्ध हो। स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी दल के नेता भाजपा के इस कद्दावर मंत्री को निशाने पर लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।