झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बाजार में टैक्सी ड्राइवर की मारपीट का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर धमकाया और वीडियो बना रहे उसके साथी का मोबाइल फोन तोड़ दिया।
थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दीपक साहू s/o रामप्रसाद साहू निवासी सत्यम कालोनी बडागाँव गेट बाहर ने बताया कि वह अपने साथी मोहित सिह s/o सन्तोष निवासी बडगांव गेट बाहर के साथ पीताम्वरा मन्दिर से दर्शन करके बडागांव गेट से बडे बाजार शहर की तरफ आ रहा था। इस दौरान कुछ लोग TAXI चालक से झगडा कर रहे थे।
इस झगड़े का दीपक साहू ने मना किया तो शुभांकर तिवारी पुत्र हेमू तिवारी, दुष्यन्त तिवारी पुत्र रामप्रकाश तिवारी, राजकुमार जैन व भज्जू पुत्र अज्ञात ने और दो लोगों अन्य जिसका नाम पता नही जानता ने उस पर लोहे की रोड से हमला व गाली देकर मारपीट एवं धमकी दी। इस दौरान वीडियो बना रहे साथी मोहित का मोबाईल छीनकर पटकर तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 427, 323, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।













