झांसी। उत्तर प्रदेश उद्योग महानगर महिला व्यापार मंडल के तत्वावधान में मातृ दिवस पर संगोष्ठी की शुरुआत महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने मातृ दिवस पर अपने-अपने विचार रखें साथ ही युवाओं को खासतौर पर टीनएजर्स को किस तरह से संभाला जाए उनकी समस्याओं के लिए सभी ने अपनी अपनी समस्याएं बताईं और उनके निराकरण पर आपस में चर्चा की।
रजनी गुप्ता ने कहा कि यूं तो हर दिन मां का दिन है पर फिर भी एक खास दिन उनको कुछ स्पेशल अनुभव कराना हमेशा ही खास रहता है ।आज इसी उपलक्ष्य में सभी मांओं को टीका लगाकर माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक व्यापार मंडल की चेयरपर्सन वसुधा प्रेमानी द्वारा सभी को विशेष उपहार दिए गए।
कार्यक्रम में रजनी गुप्ता, वसुधा प्रेमानी, निधि नगरिया, पल्लवी चतुर्वेदी, रश्मि महेंद्रु, रेनू शुक्ला, सोनम गुप्ता, ममता अग्रवाल, प्रियंका सेठ, राम श्री बरसैयां, नेहा झा, प्रीति शर्मा, सोनिया दुबे, सीमा तिवारी, रजनी सेठ इत्यादि शामिल हुए । अंत में वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया।













