Fire Safety and Prevention पर सेफ्टी सेल वैगन मरम्मत कारखाना की टीम ने दिया प्रजेंटेशन
झांसी । रेलवे वर्कशॉप के सुपरवाईजर प्रशिक्षण संस्थान के हॉल नं. 1 में मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी एके वर्मा के दिशा निर्देशानुसार फायर सेफ्टी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान संरक्षा अधिकारी मौहर सिंह मीना, सिद्वार्थ देव मिश्रा, हरीशंकर यादव ने फायर सेफ्टी सेमिनार में कर्मचारियों कों फायर के प्रकार, आग लगने के कारण आग को बुझाने के तरीके बताये साथ ही कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्यूशर तथा फायर हाइड्रेट ऑपरेट करने के बारे में बताया। श्री जयंत तिवारी एस.आई. बी.टी.सी. ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं एस.एस.ई. श्री पी.आर. राव ने इलैक्ट्रिकल फायर सेफ्टी के बारे में बताया।
संरक्षा अधिकारी मौहर सिंह मीना ने कारखाने में लगे फायर हाइड्रेट की उपयोगिता और सही संचालन पर प्रकाश डाला, संरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ देव मिश्रा ने बताया की किस प्रकार एक छोटी सी चिंगारी आग के भयावह रूप तक पहुँचती है अर्थात फायर स्टेजेज को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया, संरक्षा अधिकारी हरी शंकर यादव ने आग के वर्गीकरण के अनुसार किस प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग किया जाये की जानकारी प्रदान की। संरक्षा सेल टीम द्वारा दी गयी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकरी से वहाँ उपस्थित रेल परिवार के सदस्यों की तालियों से हॉल गूज उठा
मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षण देने आई सेफ्टी टीम के उत्साह वर्धन के साथ साथ उनको पुरूस्कार देने की घोषणा भी की गयी साथ ही साथ वहाँ उपस्थित सभी अधिकारियों और सुपरवाईजर्स को इस तरह के ज्ञान वर्धक और जागरूकता लाने वाले सेमिनार करवाने का सुझाव भी दिया गया।
इस अवसर पर श्री अमित तिवारी उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर आर, संजय कुमार गुप्ता उप मुख्य इंजीनियर, अशोक प्रिय गौतम उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, अजय कुमार वाकणकर ए.सी.एम.टी. ओम प्रकाश उपाध्याय सहायक कार्य प्रबंधक तथा काफी संख्या में सुपरवाईजरर्स व कर्मचारी उपस्थित थे।