झांसी। मंडल परिचालन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में उत्पन्न संदेहों को दूर करने हेतू ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग का आयोजन किया गया।
कोविड 19 के विपरीत हालात में परिचालन विभाग के कर्मचारियों को उत्साह वर्धन हेतु शनिवार को आयोजित ऑनलाइन सेमिनार में कोविड-19 से बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरक्त मीटिंग में कोविड वैक्सीन लगवाने में उत्पन्न संदेहों को दूर करने एवं इसकी उपयोगिता के बारे में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा0 उमेश चन्द्रा द्वारा जानकारी दी गई। इस मीटिंग का आयोजन वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक  शशिकांत द्वारा किया गया, जिसमें परिचालन विभाग झाँसी में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरों ने भाग लिया। उनके द्वारा कोविड-19 जनित बीमारियों तथा कोराना वैक्सीन लगवाने में उत्पन्न संदेहों को प्रश्नों के माध्यम से पूछा गया जिन्हें डा. श्री उमेश चन्द्रा द्वारा सहजता से दूर किया गया। गौरतलब है कि कोविड-19 के संकटकाल में भी परिचालन विभाग, झाँसी मंडल सतत रूप से कार्यरत रहा है, तथा निर्बाध रूप से रेलों के संचालन में चैबीसों घण्टें उपलब्ध है।