झांसी। 1 मई को दोपहर लगभग 12 बजे मलासा स्टेशन पर कोयले से भरे मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलने  की सूचना से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक आरपीएफ पुखराया विक्टर लाकरा हमराह स्टाफ के साथ मलासा स्टेशन पर समय 12.05 बजे पहुंचे तो वहां पर पाया कि लूप लाइन में खड़ी माल गाड़ी संख्या LPGU/SPL जिसमें कोयला लोड था के बैगन नंबर ECOR 1290973 से धुआं उठ रहा था उसी समय एसएसई/पी.वे. पुखराया तथा एसएसई/टी.आर.डी. पुखराया मय स्टाफ के घटना स्थल पर 12.35 बजे पहुंच गए। इस दौरान 12.45 बजे से ओएचई का ब्लॉक लिए तथा फायर बिग्रेड द्वारा 12.50 से 13.10 बजे तक आग बुझाने का कार्य किया गया एवं आग पूर्ण रूप से बुझ गई। उक्त ट्रेन मलासा स्टेशन पर समय 10.45 बजे आई थी। उक्त घटना वारदात में कोई आपराधिक हस्तक्षेप न होना पाया गया ।