मई दिवस पर एसोसिएशन के स्वास्थ्य वर्धक तोहफा को सराहा

झांसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन मंडल कार्यकारणी द्वारा अपने साथियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए भाप लेने की मशीन का तोहफा मजदूर दिवस पर भेंट कर सराहनीय कार्य किया है। एसोसिएशन द्वारा झांसी मंडल के समस्त स्टेशनों, परिचालन डिपो पर तैनात स्टेशन मास्टर्स, टीआई, एमवीआई एवं अन्य परिचालन स्टाफ के लिए वेपोराइज़िंग (भाप लेने) मशीन प्रदान की जा रही हैं ताकि साथी ड्यूटी के दौरान समय समय पर भाप ग्रहण कर कोरोना संक्रमण से बच सकें। इसके तहत झांसी मंडल में ग्वालियर से मंडल अध्यक्ष राजवीर खुराना, डबरा से एसके मोदी, झांसी से लक्ष्मण रिछारिया, अजय दुबे, भीमसेन खंड हेतु ए एन तिवारी, राजेश नामदेव, पंकज त्रिपाठी, बरुआसागर, मउरानीपुर से पीएन नायक, एसएस परिहार, बाँदा नार्थ एवं साउथ खंड से एसके सुहाने, राजेश यादव, वी के मिश्रा, मुकेश द्विवेदी, बबीना ललितपुर से जगभान, राकेश पाल, आयुष श्रीवास्तव, खजुराहो से राजकुमार पाल, किशन लाल राजपूत के साथ मंडल सचिव अजय दुबे के निर्देशन में पूरे मंडल में कार्यरत स्टेशन मास्टर्स, परिचालन स्टाफ हेतु मशीन पहुंचाई गई और कहा गया है कि वह स्वास्थ्य लाभ हेतु ड्यूटी के दौरान समय मिलने पर उक्त मशीन का उपुयोग करके भाप लें जिससे वर्तमान परिस्थितियों में स्वस्थ रहा जा सके एवम कोविड से बचाब हो सके। गौरतलब है कि झांसी मंडल में अभी कुछ दिन पहले एसोसिएशन के युवा साथी सुनील आनंद जो कि बरुआसागर में स्टेशन प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे इस महामारी से कालकवलित हो गए है एवं मंडल के कुछ साथी स्टेशन मास्टर्स इस बीमारी से ग्रसित है । आइस्मा हमेशा अपने स्टेशन मास्टर्स साथिओं के हित के लिए प्रयासरत रहती है। समस्त मंडल कार्यकारणी द्वारा अपने सभी साथिओं को कोविड से बचाब हेतु पूर्ण सावधानी बरतते हुए कोविड से बचाब हेतु टीका लगवाने के लिए भी आहवान किया गया है।