झांसी। नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅइज संघ झांसी के मंडल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में संयुक्त कर्मीदल लाॅबी झांसी पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मांगों पर प्रदर्शन कर रेल प्रशासन को चेतावनी दी गई।
इस दौरान हाल ही में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज (PCOM/PRYJ) द्वारा सहायक लोको पायलट से मालगाड़ी गार्ड में कार्य लेने के आदेश को तत्काल रद्द करने और मान्यता प्राप्त यूनियन  एनसीआरईएस से वार्ता करके यदि इस प्रकार का कोई कार्य लिया जाना है तो उसकी पाॅलिसी बनाने के बाद ही यह प्रक्रिया लागू करने पर जोर दिया गया।
मजदूर दिवस के दिन श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंडल मंत्री ने कहा कि प्रशासन कोरोना महामारी से बचाव के समुचित प्रबंध करने में नाकाम रहा है, यहाँ तक कि कर्मचारियों के लिए समुचित इलाज व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। यदि मरीज को रेलवे अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता है तो पलंग नहीं है, यदि संघर्ष के बाद पलंग मिल गया तो आक्सीजन नहीं है और यदि किसी नर्सिंग स्टाफ ने कृपा करके आक्सीजन लगा भी दी तो चिकित्सक की उपलब्धता नहीं है |
ऐसे कठिन समय में जबकि तमाम रेल कर्मचारियों की इस महामारी में बलि चढ़ गयी है, रेल प्रशासन संवेदनशीलता न दिखाते हुए दिन प्रतिदिन कर्मचारियों के विरुद्ध नये नये फरमान जारी करके कर्मचारियों में रोष पैदा करने का काम कर रहा है | संघ की मांग है कि ऐसे तुगलकी आदेश तत्काल निरस्त किये जाएं अन्यथा आने वाले समय में उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थितियों के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा |